दलित उद्यमियों को कारोबारी गुर सिखाने के लिए बीवाईएसटी, दलित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के बीच समझौता

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा) गैर सरकारी संगठन भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट (बीवाईएसटी) और उद्योग मंडल दलित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने दलितों की अगुवाई वाले लघु एवं मझोले उद्यमों को कर्ज सहायता, प्रशिक्षण और परामर्श प्रदान करने के लिए समझौता किया है। इस पहल का मकसद 5,000 दलित उद्यमियों को रोजगार सृजन करने वाला बनने में मदद करना है। बीवाईएसटी ने शनिवार को एक बयान में यह कहा।
इस साझेदारी के माध्यम से, बीवाईएसटी और दलित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (डीआईसीसीआई) 1000 दलित युवा उद्यमियों को परामर्श प्रदान करेंगे। इन युवाओं को उद्यमिता, ग्राहक के साथ संबंध, परियोजना की तैयारी और बिक्री से जुड़े कौशल आदि के बारे में परामर्श और जानकारी दी जाएगी।

administrator