- June 26, 2024
- by admin
- BYST IN NEWS
प्राइड मंथ में मिलिए देवयानी कपिल से, खुद का कारोबार शुरू किया, एलजीबीटी कम्यूनिटी के लिए बनी प्रेरणा
हालात और विसंगतियों पर देवयानी कपिल की जीत न केवल प्राइड मंथ को गौरवान्वित करती है बल्कि समाज में इस तरह की विसंगतियों से जूझ रहे हजारों लाखों ट्रांसजेंडर्स के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है.प्राइड मंथ में देवयानी कपिल के संघर्ष को याद करना निश्चित रूप से उनके संघर्षों को एक पहचान देने के साथ-साथ उसको सम्मान देना भी है. अपनी कड़ी मेहनत के सहारे तथा भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट (BYST) के सहयोग से देवयानी कपिल उम्मीद और संघर्ष का प्रतीक बनकर उभरी है जो विपरीत परिस्थितियों के बीच भी उनके अदम्य साहस की कहानी खुद कह रहा है.
2011 की जनगणना के अनुसार भारत में लगभग 4,88,000 ट्रांसजेंडर हैं. उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़े बिना देश अथवा समाज के संपूर्ण विकास की परिकल्पना को आकार नहीं दिया जा सकता…Read More