मोदी सरकार 3.0 के पहले बजट से MSME सेक्टर को हैं बड़ी उम्मीदें, स्टा र्ट-अप को मिलेगी टैक्स में राहत?

Budget 2024: बजट 2024 में निर्मला सीतारमण से क्या हैं एक्सपर्ट्स को उम्मीदें। MSME Sector Budget Expectations: मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट 23 जुलाई को पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं बार संसद में बजट पेश करेंगी। आम बजट 2024 से मिडिल क्लास खासकर नौकरीपेशा लोगों को काफी उम्मीदें हैं। इसके अलावा हेल्थ, एजुकेशन, एविएशन, रेलवे और MSME जैसे सेक्टर भी केंद्रीय वित्त मंत्री से राहत की उम्मीद कर रहे हैं। बात करें देश के MSME ईकोसिस्टम की तो एक्सपर्ट्स और कई वरिष्ठ लोगों ने देश में कारोबार को और आसान व बेहतर बनाने के लिए बजट में नए ऐलान होने की उम्मीदें जताई हैं। 

भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट (बीवाईएसटी) की संस्थापक और प्रबंध ट्रस्टी लक्ष्मी वेंकटरमन वेंकटेशन ने कहा, “भारत की 65% आबादी 35 वर्ष से कम आयु की है, इसलिए यह एक जनसांख्यिकीय लाभांश है। एमएसएमई क्षेत्र, 110 मिलियन से अधिक श्रमिकों के साथ दूसरा सबसे बड़ा रोजगार सृजनकर्ता है, जिसने वित्त वर्ष 23 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद में 32% और निर्यात में 43.6% का योगदान दिया, केंद्रीय बजट से बहुत उम्मीदें हैं। वंचित युवाओं को विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में आसान कनेक्टिविटी के साथ एक महत्वपूर्ण डिजिटल पुश की उम्मीद है, ताकि उन्हें लाभकारी रोजगार के लिए ज्ञान और कौशल से लैस किया जा सके या अपने स्वयं के लघु व्यवसाय स्थापित किए जा सकें।’….read more

administrator