- January 30, 2025
- by admin
- BYST IN NEWS
Budget 2025: SME कंपिनयों को आसानी से मिले कर्ज, GST छूट की सीमा भी 1 करोड़ रुपये बढ़ाने की मांग
एक फरवरी को पेश होने वाले आम बजट 2025 से लघु उद्योग को भी काफी उम्मीदें हैं. वो सरकार से कर्ज की प्रक्रिया को आसान बनाने से लेकर जीएसटी छूट को बढ़ाने समेत कई दूसरी चीजों की मांग कर रहे हैं.
Budget 2025 for SME industry: 1 फरवरी को पेश होने वाले आम बजट 2025 पर हर किसी की नजर है. आम लोग जहां टैक्स में छूट समेत महंगाई से राहत दिए जाने के उपायों की उम्मीद कर रहे हैं, वहीं SME इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से राहत की आस लगाए हुए हैं. लघु उद्योग जो भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है वो सरकार से इसे बढ़ावा देने के लिए कर्ज की उपलब्धता को सरल बनाने की मांग कर रहे हैं. इतना ही नहीं इंडस्ट्री से जुड़े जानकार GST छूट की सीमा को भी मौजूदा सीमा से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये बढ़ाने की मांग कर रहे हैं…read more