Success Story: युवा उद्यमी कीर्तना ने सिर्फ 50,000 से खड़ा किया 2 करोड़ के टर्नओवर का कारोबार, अंतरराष्ट्रीय मंच पर मिल चुका है सम्मान - YOUNG ENTREPRENEUR KEERTHANA

युवा उद्यमी कीर्तना हेल्दी प्रोडक्ट्स का स्टार्टअप चलाकर न सिर्फ सैकड़ों लोगों को रोजगार दे रही हैं, बल्कि देश के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं.

नई दिल्लीः सफलता की कहानी दूसरों को प्रेरित करती हैं और दिखाती हैं कि कैसे दृढ़ संकल्प और मेहनत से किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है. ऐसी ही एक कहानी है युवा उद्यमी कीर्तना की. कीर्तना कहती हैं,”बिजनेस ऐसा हो जो समस्या का समाधान दे, जहां प्रॉब्लम होती है वहीं सॉल्यूशन भी होता है”. युवा उद्यमी कीर्तना फाइनेंस में एमबीए की पढ़ाई करने के बाद मिलेट्स आधारित हेल्दी प्रोडक्ट्स का स्टार्टअप चलाकर न सिर्फ सैकड़ों लोगों को रोजगार दे रही हैं, बल्कि देश के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं…read more

administrator