घर की जिम्मेदारी, समाज का दबाव... पढ़ाई में पुरुषों से आगे लेकिन नौकरियों में क्यों पीछे हैं महिलाएं?

भारत में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में लोअर सेकंडरी एजुकेशन पूरी करने की दर ज्यादा है. इसके बावजूद वो लेबर फोर्स से बाहर हैं. 2022 में महिलाओं में लोअर सेकंडरी एजुकेशन पूरी करने की दर 88.8% थी, जबकि पुरुषों में 85.8% थी. लेकिन लेबर फोर्स में 32.8% महिलाएं शामिल हैं.

आज के समय में भारतीय महिलाएं पहले से ज्यादा शिक्षित हैं, लेकिन क्या इससे नौकरियों में उनकी हिस्सेदारी बढ़ रही है? जवाब है- नहीं. 

वर्ल्ड बैंक के जेंडर डेटा पोर्टल के मुताबिक, फीमेल लेबर फोर्स पार्टिसिपेशन रेट के मामले में भारत 2023 में 187 देशों की लिस्ट में 165वें नंबर पर था. भारत में लेबर फोर्स में महिलाओं की हिस्सेदारी सिर्फ 32.7% है. इसका मतलब ये हुआ कि महिलाओं की एक बहुत बड़ी आबादी जॉब मार्केट में है ही नहीं. जबकि, चीन में लेबर फोर्स में महिलाओं की हिस्सेदारी 60.5% थी, जो भारत की तुलना में लगभग दोगुना है...read more

administrator