- September 5, 2025
- by admin
- BYST IN NEWS
टीचर्स डे पर जानिए बिजनेस वर्ल्ड के उन 'गुरुओं' के बारे में, जो फूंक रहे हजारों बिजनेस में जान
आज 5 सितंबर को हर साल Teacher’s Day सिर्फ क्लासरूम के टीचर्स के नाम नहीं होता. ये दिन उन ‘गुरुओं’ का भी होता है, जो जिंदगी और करियर की दिशा बदल देते हैं. अक्सर कहा जाता है कि जिंदगी में एक अच्छा गुरु मिल जाए तो राह आसान हो जाती है. क्लासरूम में मिले टीचर्स किताबों से जुड़ा ज्ञान देते हैं, लेकिन बिजनेस की दुनिया के असली टीचर होते हैं मेंटर्स. ये मेंटर कैसे काम करते हैं आप इस एग्जांपल से समझिए. पुणे के सिद्धार्थ सालुंके ने अपनाा बायोटेक स्टार्टअप शुरू किया. लेकिन उनके स्टार्ट अप को सही मायने में उड़ान तब मिली जब मेंटर ने उन्हें इनोवेशन और मार्केटिंग का मंत्र दिया. नतीजा ये हुआ कि ये भारत का अपना विख्यात RT-PCR किट का स्टार्ट अप बना जिसका 14 करोड़ का बिजनेस है और 90 लोगों को नौकरी भी मिली.
क्या करते हैं मेंटर
ठीक ऐसे ही औरंगाबाद के योगेश गवांदे, खेती-बाड़ी बैकग्राउंड से आए थे. मेंटर डॉ. अनिल कुसादिकर ने उन्हें समझाया कि प्रोटोटाइप को स्केलेबल प्रोडक्ट कैसे बनाते हैं. अब उनका Niyo Farmtech 2 करोड़ का कारोबार कर रहा है. इसी तरह पुणे की अमृता मंगले कैमिस्ट्री में माहिर थीं, पर बिजनेस स्किल्स की कमी थी. मेंटर की सलाह पर उन्होंने लागत घटाई, ब्रांड पोजिशनिंग सुधारी और 3 करोड़ का कारोबार खड़ा कर लिया. हेल्मेट पार्ट्स बनाने वाले चरुदेव बंसल हों या मशीन टूल्स के पंकज आहूजा, दोनों के लिए मेंटर सिर्फ सलाहकार नहीं, बल्कि संकटमोचक साबित हुए….read more