- July 17, 2024
- by admin
- BYST IN NEWS
बजट उम्मीदः वित्तमंत्री से एमएसएमई सेक्टर को क्या है आस?
बजट उम्मीद: वित्तमंत्री से एमएसएमई सेक्टर को क्या है आस? Budget expectations: एमएसएमई की देश की जीडीपी में 30 फीसद हिस्सेदारी है। निर्यात में करीब 45 प्रतिशत है। इस क्षेत्र में कुल मिलाकर 12 करोड़ लोगों को रोजगार मिलता है।
Budget expectations: एमएसएमई भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, जो सकल घरेलू उत्पाद, समग्र रोजगार और निर्यात में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। एक अनुमान के मुताबिक एमएसएमई की देश की जीडीपी में 30 फीसद हिस्सेदारी है। निर्यात में करीब 45 प्रतिशत है। इस क्षेत्र में करीब 12 करोड़ लोगों को रोजगार मिलता है। ऐसे में अगामी बजट से इस सेक्टर को वित्तमंत्री से बहुत उम्मीदें हैं।
डेलॉयट द्वारा हाल ही में किए गए GST@7 सर्वे के अनुसार 78% एमएसएमई ने जीएसटी का समर्थन किया है। टैक्स कंप्लायंस ऑटोमेशन, ई-इनवाइसिंग और विवादास्पद कर मुद्दों पर समय पर सर्कुलर/निर्देश जारी करना, सर्वेक्षण में सरकार के लिए शीर्ष प्रदर्शन वाले क्षेत्रों के रूप में उभरे। एमएसएमई अभी भी कुछ चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, विशेष रूप से जीएसटी अनुपालन के साथ।..read more