JRD Tata की मेंटरशिप में शुरू हुआ ट्रस्ट, आज लाखों युवाओं को बिजनेस शुरू करने के लिए देता है लोन और मेंटरशिप... जानिए क्या है BYST और कैसे करें अप्लाई

हैदराबाद में मिठाई का बिजनेस करने वाली कीर्तना, चेन्नई से किचन एप्लायंस का बिजनेस चलाने वाली आशा और खेती से जुड़े इक्विपमेंट बनाने वाले महाराष्ट्र के योगेश गावंडे भले ही एक-दूसरे से कोसों दूर रहते हों, लेकिन तीनों को एक बात जोड़ती है. ये तीनों ही अपने जीवन में एक समय पर आर्थिक रूप से संघर्ष कर रहे थे लेकिन सही मदद मिलने पर इन्होंने एक सफल बिजनेस खड़ा कर लिया. और यह मदद दी भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट (BYST) ने. 

90 के दशक में शुरू हुए बीवाईएसटी ने पिछले तीन दशक में कई जिन्दगियों को बदला है और कई लोगों को रोजगार के अवसर दिए हैं. जैसा कि इसके नाम से साफ है, यह ट्रस्ट भारतीय युवाओं की काबिलियत पर भरोसा करके उन्हें बिजनेस शुरू करने के लिए न सिर्फ आर्थिक मदद देता है, बल्कि जरूरी मेंटरशिप भी देता है. आज भले ही बीवाईएसटी इस पहल से लाखों लोगों को रोजगार दे रहा है, लेकिन इसकी शुरुआत भी शून्य से ही हुई थी…read more

administrator