भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट (BYST) का मानना है कि बिजनेस टैक्स को फाइल व मैनेज नहीं कर पाना और बिजनेस शुरू करने की लागत के बारे में जागरूकता की कमी भारत में ग्रामीण उद्यमियों की प्रमुख समस्याएं हैं.

नई दिल्ली : भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट (BYST) ने सोशियो-इकोनॉमिक इनिशिएटिव के तहत भारत के 12 राज्यों में लगभग 13,000 से अधिक ग्रामीण और अर्ध-शहरी उद्यमियों पर एक स्टडी की, जिसमें उनकी चुनौतियों के बारे में महत्वूपर्ण बातें पता चलीं.

उन्होंने लगभग 600 करोड़ रुपये का कुल निवेश किया. बीवाईएसटी ने पिछले वित्त वर्ष में लगभग 2000 उद्यमियों की मदद की और बैंकों ने उन्हें लगभग 110 करोड़ रुपये डिस्बर्स किए. इससे पता चलता है कि उन्होंने डिजिटल इंडिया का लाभ नहीं उठाया और बिजनेस शुरू करने में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा.

administrator