Byst-in-news-2 (1)
BYST in News
Inspiring Women-led Businesses and Future Trends in Indian Entrepreneurship
The growing number of women taking the lead in entrepreneurship has become a driving force behind significant business and economic growth in our country. Businesses owned by women are not only contributing to the economy but also playing a vital role in reshaping societal norms. Presenting a paradigm shift in demographics and serving as an inspiration for the forthcoming generation of female entrepreneurs.
Bharatiya Yuva Shakti Trust, Bajaj Auto celebrate their decade-long partnership
Chhatrapati Sambhajinagar, Feb 18 (UNI) The Bharatiya Yuva Shakti Trust (BYST) and Bajaj Auto, in presence of Union Minister of State for Finance Dr Bhagwat Karad, celebrated their decade-long partnership in promoting mass rural entrepreneurship in Maharashtra on Sunday.The two-day event started with an exhibition where the Grampreneurs showcased their viable business ventures and fostered innovation in the young minds to become job creators from job seekers.
ग्रामीण उद्यमियों में 43 प्रतिशत के समक्ष कर प्रबंधन सबसे बड़ी चुनौती: रिपोर्ट
नयी दिल्ली, 13 फरवरी गांवों और छोटे कस्बों में काम करने वाले उद्यमियों के लिए कर प्रबंधन एक बड़ी चुनौती है। इसके अलावा, उन्हें ई-कॉमर्स मंचों की जानकारी के आभाव में व्यापार करने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। एक रिपोर्ट में यह कहा गया है। इसमें ग्रामीण उद्यमियों में डिजिटल उपायों और जीएसटी (माल एवं सेवा कर) की जानकारी की कमी की बात भी सामने आई।
ग्रामीण उद्यमियों में 43 प्रतिशत के समक्ष कर प्रबंधन सबसे बड़ी चुनौती: रिपोर्ट
नयी दिल्ली, 13 फरवरी (भाषा) गांवों और छोटे कस्बों में काम करने वाले उद्यमियों के लिए कर प्रबंधन एक बड़ी चुनौती है। इसके अलावा, उन्हें ई-कॉमर्स मंचों की जानकारी के आभाव में व्यापार करने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। एक रिपोर्ट में यह कहा गया है। इसमें ग्रामीण उद्यमियों में डिजिटल उपायों और जीएसटी (माल एवं सेवा कर) की जानकारी की कमी की बात भी सामने आई।